भोपाल। मध्यप्रदेश की 16वीं विधानसभा का पहला सत्र आज सोमवार से शुरू हो गया है। नवगठित विधानसभा का पहला सत्र पिछली बार से अलग है। कई बड़े और चर्चित चेहरे चुनाव हारने के चलते सदन में नहीं दिखाई देंगे। वहीं कुछ दिग्गज नेता पहली बार विधानसभा सदन के सदस्य के रूप में बैठे हैं। विधानसभा सत्र से पहले प्रोटेम स्पीकर गोपाल भार्गव नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई। तो वहीं दिल्ली में मध्यप्रदेश मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर अंतिम चर्चा हुई। हालांकि नाम तय हो गए लेकिन अंतिम मुहर लगना बाकी है।