भोपाल : राजधानी भोपाल में मेंडोरी के जंगल से आयकर विभाग ने 52 किलो सोना बरामद किया है। मामले के तार गुरुवार को आरटीओ के पूर्व आरक्षक के घर आयकर विभाग की छापेमारी से जुड़े हैं। कार्रवाई से बचने के लिए यह सोना खपाया जा रहा था।हालांकि आयकर विभाग की टीम ने सोना जब्त कर लिया है। साथ ही कार की डिग्गी से 10 करोड़ कैश भी बरामद हुआ है।
बता दें कि पिछले तीन दिन से आयकर विभाग ने भोपाल के बिल्डरों के खिलाफ नकेल कसी है और अब तक की कार्रवाई दस करोड़ रुपए जब्त किए जा चुके हैं। आयकर विभाग के अफसरों ने दो दिन पहले त्रिशूल कंस्ट्रक्शन, क्वालिटी ग्रुप और ईशान ग्रुप के भोपाल, इंदौर के 51 ठिकानों पर छापेमारी की थी। इसमें सबसे अधिक 49 ठिकाने भोपाल के शामिल थे। इनमें आईएएस, आईपीएस और राजनेताओं की पसंद वाले नीलबड़, मेंडोरी और मेंडोरा जैसे इलाके शामिल थे। सोना किसका है, अधिकारी पता लगा रहे हैं।