दिल्ली में मेहरौली से विधायक और ‘आप’ उम्मीदवार नरेश यादव ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है। नरेश यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके बताया कि आज से बारह साल पहले अरविंद केजरीवाल की इमानदारी की राजनीति से प्रेरित होकर वे आम आदमी पार्टी में आए थे।
पार्टी ने उन्हे बहुत कुछ दिया है। नरेश यादव ने आगे कहा कि आज अरविंद केजरीवाल से मिलकर मैंने उनको बताया कि जब तक कोर्ट से मैं बरी नहीं हो जाता, तब तक मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा।
https://twitter.com/AHindinews/status/1870007896370733338?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1870007896370733338%7Ctwgr%5Eacd8617f5f89f3d69bfba208abbd0b5bf8c47c19%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fm.dailyhunt.in%2Fnews%2Findia%2Fhindi%2Famarujala-epaper-dh52adcdef180f4060857c159f8205e5b2%2Fmeharaulisemlaaapummidavarnareshyadavkachunavladaneseinakarpartinemahendrchaudhariparlagayadanv-newsid-n644190505
नरेश यादव के चुनाव लड़ने से इनकार करने के बाद आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए महरौली से महेंद्र चौधरी को मैदान में उतारा।