बिजनौर: यूपी के बिजनौर में तिहरे हत्याकांड से सनसनी फैल गई. कातिल ने कबाड़ का काम करने वाले मंसूर, उनकी पत्नी और जवान बेटे को मौत के घाट उतार दिया. पोस्टमार्टम के बाद आज तीनों के शवों को दफनाया जाएगा. इसको देखते हुए इलाके में भारी पुलिस बल तैनात है. बीते दिन डीआईजी और एडीजी ने मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की रिपोर्ट तलब की.
दरअसल, बिजनौर शहर के मोहल्ला मिर्दगान स्थित खलीफा कॉलोनी में मंसूर भूरा कबाड़ी का काम करते थे. उनके पांच बेटे व एक बेटी है. बेटी की शादी हो चुकी है. फिलहाल, मंसूर अपनी पत्नी जुबेदा और एक बेटे याकूब के साथ रहते थे. बीती रविवार की सुबह जब काफी देर तक उनका दरवाजा नहीं खुला तो पड़ोस के रहने वाले लोगों ने आवाज लगाई. लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला. इसपर लोगों को शक हुआ.
जिसके बाद घर की दीवार से झांक कर देखा गया तो बरामदे में मंसूर और पत्नी जुबेदा की खून से सनी लाश पड़ी थी. अपनी आंखों के सामने ये खौफनाक मंजर देख पड़ोसियों के होश उड़ गए. उन्होंने फौरन पुलिस को फोन किया. सूचना पाकर फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड के पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और पूरे घर की छानबीन शुरू की.

इस दौरान पुलिस को एक कमरे के अंदर कपड़ों के नीचे मंसूर के बेटे याकूब की लाश भी दबी मिली. इस तरह घर में तीन लाश मिलने से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. तीनों का कत्ल किसी धारदार हथियार से किया गया था. घटनास्थल से एक पेचकस मिला जिसमें खून के निशान थे.

बिजनौर में हुए इस तिहरे हत्याकांड का मामला शासन तक पहुंच गया है. घटना के बाद एडीजी (बरेली जोन) रमित शर्मा और डीआईजी (मुरादाबाद) के. मुनिराज ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने एसपी और जिले के पुलिस अधिकारियों को घटना का शीघ्र खुलासा करने के निर्देश भी दिए. फिलहाल, इस पूरे हत्याकांड के खुलासे के लिए एसपी बिजनौर ने तीन विशेष टीमों का गठन किया है.

उधर, पुलिस ने मृतक (मंसूर) के भाई गुलाम नबी की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. इसमें आरोप लगाया गया कि मृतक के बेटे जहूर का 15 दिन पहले पड़ोस में रहने वाले फुरकान से झगड़ा हुआ था. उसी रंजिश को लेकर फुरकान ने अपने बेटे और साथी शकील के साथ मिलकर भाई-भाभी और भतीजे की हत्या कर दी.

अब पुलिस दंपति और उसके बेटे की हत्या के मामले में कई बिंदुओं पर जांच कर रही है. क्राइम सीन से अंदेशा है कि कातिल ने पहले बेटे और फिर दंपति की हत्या की होगी. चूंकि, हांडी में बिरयानी बनी हुई रखी थी. इसलिए संभावना जताई जा रही है कि हत्या मध्य रात्रि किसी समय की गई.

मोहल्ले के रहने वाले लोगों की माने तो मृतक मंसूर के पांच बेटे और एक बेटी हैं. जिसमें एक बेटे की हत्या कर दी गई जबकि एक बेटा हिस्ट्रीशीटर है, जो फिलहाल जेल में बंद है. जबकि, तीन अन्य बेटे उनसे अलग रहते हैं. पुलिस ने शक के आधार पर एक बेटे को हिरासत में ले लिया है.



add one