Raipur में साइबर अपराध के खिलाफ राज्यव्यापी साईबर जन जागरूकता अभियान जारी
रायपुर। साईबर स्पेस के संबंध में राज्य व्यापी साईबर अपराध जन जागरूकता अभियान दिनांक 05.10.2024 से 19.10.2024 तक चलाये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके तारतम्य में रायपुर पुलिस के द्वारा दिनांक 05.10.2024 को जिले के नागरिकों को साइबर स्मार्ट बनाने ‘‘साईबर जन जागरूकता पखवाड़ा’’ कार्यक्रम के तहत व्यापक साईबर जन जागरूकता अभियान का जोर-शोर से शुभारम्भ किया गया है।
जिसके तारतम्य में आज दिनांक 10.10.2024 को रायपुर पुलिस की साईबर व थानों की टीमों द्वारा रायपुर के अलग-अलग कार्यालयों सहित अन्य मुख्य चौक जिसमें थाना विधानसभा, आरंग, गंज, उरला, सिविल लाईन, गोबरानवापारा, तिल्दा नेवरा तथा धरसींवा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों में साइबर जन जागरूकता पखवाड़ा के तहत साईबर जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमें लोगों ने भारी संख्या में उपस्थित होकर रूचि लेते हुए अपनी सहभागिता निभाई तथा उनके द्वारा पूछे गये सवालों के जवाब देकर उनकी शंकाओं को दूर किया गया। इस दौरान आमजन को साइबर संबंधी विडियो दिखाने के साथ ही पाम्पलेट भी बांटे गये, जिसमें लगभग कुल 2100 की संख्या में आमजन मौजूद थे। इसके साथ ही रायपुर पुलिस एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की साइबर विशेषज्ञ टीम सहित थानों की टीमों द्वारा अलग-अलग रासगरबा आयोजन स्थलों, विभिन्न मॉल्स में, कार्यालयों सहित अन्य मुख्य चौक चौराहों पाम्पलेट चिपकाकर र्होडिंग लगाकर साईबर जागरूकता अभियान का व्यापक विस्तार किया जा रहा है।
इसके साथ-साथ विभिन्न चौक चौराहो देवेन्द्र नगर चौक, आमानाका चौक, गौरव पथ सिविल लाईन्स एवं जयस्तम्भ चौक में डिजिटल स्क्रीन्स में साईबर अपराध संबंधी विडियों का प्रसारण कर राहगिरों को जागरूक किया जा रहा है। रायपुर पुलिस द्वारा रात्रि में भी विभिन्न संस्थानों, मॉल एवं रास गरबा आयोजन स्थलों में साईबर अपराध के संबंध में आमजनों को जागरूक किया जावेगा। रायपुर पुलिस का यह अभियान जारी रहेगा।