जांजगीर 14 अगस्त 2024: जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 8वीं का छात्र अपने बैग में देसी पिस्टल लेकर पहुंच गया। बताया जा रहा है कि छात्र अन्य छात्रों को धौंस दिखाने के लिए पिस्टल लेकर स्कूल पहुंचा था। जिसके बाद पूरे स्कूल में हड़कंप मच गया। शिक्षकों ने उसके बैग की तलाशी कर पिस्टल बरामद कर और इसकी सूचना पुलिस को दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है। सूचना के बाद सादे कपड़े में स्कूल पहुंची पुलिस बच्चे से पिस्टल के बारे में पूछाताछ की, जिसके बाद बच्चे ने खुलासा करते हुए कहा कि पिस्टल घर की आलमारी में रखी थी। उसने अपने दोस्तों को बताया था कि उसके घर में पिस्टल रखा है, लेकिन उसके दोस्तों ने उसकी बात यकीन नहीं की तो सबूत के तौर पर छात्र ने पिस्टल को स्कूल में लेकर चला गया।आपको बता दें कि छात्र के चाचा ने कुछ दिन पहले झारखंड गया था।
वहां उन्होंने अवैध तरीके से पिस्टल खरीदकर लाए थे। अब पुलिस ने आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर बच्चे के पिता और चाचा को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही बच्चे को किशोर न्यायालय में पेशकर बाल सुधार गृह में भेज दिया।